बड़ी संख्या में शराब बनाने का सामान व कच्ची शराब जप्त
शिवपुरी। आबकारी पुलिस ने पिछोर के सिलपुरा कंजर डेरे पर दबिश देकर वहां से तीन महिला सहित एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ आरोपी वहां से भाग निकले। आबकारी टीम ने मौके से बड़ी संख्या में कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए हैं। जिनकी कीमत लगभग ढ़ाई लाख रूपए आंके गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस ने दो स्थानों पर की। आबकारी पुलिस ने मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानवलकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कंजर डेरे पर बड़ी संख्या में कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर श्री खानवलकर ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो वहां से संजना पत्नी रानू कंजर, सलमा पत्नी समंदर कंजर, मनीषा पत्नी रमेश कंजर तथा सोनू पुत्र हुकुम सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ अन्य लोग जो पुलिस को आता देख वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके से 45 लीटर हाथ भट्टी की मदिरा, 10 पाव देशी मदिरा प्लेन, 5 पाव देशी मदिरा मसाला, 22 नीले ड्रम जिनमें 4400 लीटर गुड लहॉन, 2 लोहे की मशीन एक एल्युमिनियम की बड़ी परात जप्त की है। इस कार्रवाई में श्री खानवलकर के साथ आबकारी उपनिरीक्षक नीरज त्रिवेदी, विनीत शर्मा, राहुल गुप्ता, सहित आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


