शिवपुरी। देश में नए साल का आगाज हो चुका है लोगों ने कई जगहो पर आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया। इसी क्रम में शहर के जहांगीर संगीत स्टूडियो में गीत संगीत की सुमधुर तरंगों के साथ नववर्ष का कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम का आगाज अनुपम जैन (सर) ने कविता
सुनहरी सपनों की झंकार लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल ऊपर लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
सुनाकर किया। उनके बाद जकी खान ने गीत गाया दर्दे ए दिल दर्दे ए जिगर दिल में जगाया आपने इसके बाद सलीम खान ने गीत पेश किया बूंदे नहीं सितारे टपके हैं कहकशां से
शाकिर अली मामू ने गाया एक हसरत थी कि आंचल का मुझे प्यार मिले। जहांगीर खान ने गाया मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया सुना है कि तू बेवफा हो गया। रजनी जैन ने गाया दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या चीज है। राहूफ अंसारी ने गाया मैं शायर तो नहीं हरीश ने गाया कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है उमेश मित्तल ने गाया अब तेरे बिन जी लेंगे हम। वहीं जोड़ी में अनुपम जैन, शाकिर अली ने सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी गीत गाकर श्रोताओं का मनमोह लिया। श्रोताओं में राजेश गोयल, मुकेश बंसल, विमल जैन, रामसेवक गौड़, अजीम खान, इकरार सिद्दीकी, गंगा प्रसाद कुशवाह आदि उपस्थित थे।


