पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा के समक्ष किसान नेता फौजी ने रखी सड़क निर्माण कराने की मांग

MP DARPAN
0
कहा-जर्जर खैराघाट से करई भिरतवार मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग हो रहे परेशान
शिवपुरी। जनहित के मुद्दों पर आमजन व किसानों की लड़ाई लडऩे वाले महासचिव प्रदेश किसान कांग्रेस एवं किसान हितैषी मानसिंह फौजी ने एक बार फिर भोपाल पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को करैरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले खैराघाट से लेकर करही भितरवार मार्ग की खस्ताहालत से अवगत कराया। 
श्री फौजी ने मंत्री को अपने लेटरपेड पर लिखित शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि खैराघाट से लेकर करही भितरवार तक जाने वाले मार्ग के निर्माण हेतु मंजूरी काफी समय पूर्व मिल चुकी है। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा पिछले काफी समय से टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है, पहले बरसात का बहाना बनाकर काम शुरू नहीं किया। अब बरसात को निकले कई काफी समय गुजर गया फिर भी ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया। श्री फौजी ने बताया कि उक्त कार्य ठेकेदार की मनमानी से करीब दो वर्षों से लंबित है जिसके कारण उक्त मार्ग से गुजरने वाले हजारों की संख्या में राहगीर प्रतिदिन परेशान तो हो ही रहे हैं, साथ ही दुर्घटना का शिकार भी बन रहे हैं। मेरे द्वारा इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को भी लिखित में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।
शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का मिला आश्वासन
किसान नेता श्री फौजी की शिकायत को पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनहितैषी कार्यों को रुकने नहीं देगी और यदि इसमें कोई बाधा आती है तो उसे दूर किया जाएगा। शीघ्र ही खैराघाट से लेकर करई भितरवार तक के मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा जिससे जनता को राहत मिलेगी।
पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी से की थी शिकायत
यहां बताना होगा कि उक्त सड़क निर्माण कार्य को लेकर श्री फौजी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा कुछ समय पूर्व करैरा अनुविभागीय अधिकारी को भी दर्जनों ग्रामीण सहित क्षेत्रीय लोगोंं के साथ समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ कराने मांग की गई थी, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस जनहितैषी कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top