बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत लाली-हरियाली कार्यक्रम का आयोजन
शिवपुरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के 5 वे दिन अमोला सेक्टर के आंगनवाड़ी केंद्र काँठी में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम के पश्चात लाली हरियाली अभियान के तहत बेटियों के नाम से वृक्षारोपण भी किया गया। बालिकाओं के माता-पिता ने रोपित बृक्ष की देखभाल अपनी बेटी की तरह करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन, पर्यवेक्षक मंजू धाकड़ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा गौतम, आंगनबाड़ी सहायक के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में महिलाओं को बेटियों का विवाह 18 वर्ष के बाद करने एवं उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने हेतु प्रेरित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन ने कहा कि माता पिता बेटियों की पढ़ाई से ज्यादा चिंता उनके विवाह की करते है। बेटियों के विवाह की नहीं बल्कि उनकी पढ़ाई की चिंता करनी चाहिये।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी
पर्यवेक्षक मंजू धाकड़ ने विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बालिका के जन्म से 10 वर्ष की होने तक उसके नाम से पोस्ट ऑफिस में 250 रुपये से खाता खोलकर 100 रुपये या उससे अधिक राशि प्रतिमाह जमा करने होते है। अगर अधिक राशि जमा नहीं कर सकते तो एक वर्ष में 250 रुपये भी जमा कर सकते है। 15 वर्ष तक राशि जमा करने के बाद बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर उसकी पढ़ाई और विवाह के लिये एक बड़ी राशि जमा हो जाती है।


