6 पर दर्ज हुआ हत्या का मामला
शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम मिहवरा में सोमवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में दो युवकों गोविंद पुत्र घनश्याम बघेल, जनवेद पुत्र डब्बू जाटव की गांव के दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने बंदूक से पांच फायर किए। जिनमें से दो गोली गोविंद को और एक गोली जनवेद को लगी। गोली चलने की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया और हत्यारोपी वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन वहां तनावपूर्ण माहौल को देखकर आस पास के थानो से भी पुलिस फोर्स को बुला लिया और पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। आज सुबह मृतकों के शवों का पीएम होने के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने 6 आरोपियों अरविंद चौहान, नीतेंद्र सिंह चौहान, रिंकू चौहान, रवि चौहान, राजा भैया परमार और केपी परमार के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मृतकों में गोली अरविंद चौहान और नीतेंद्र चौहान ने मारी थी।
जानकारी के अनुसार आरोपी राजा भैया परमार का खेत गांव में स्थित है। उसके खेत के पास से ही ग्रामीणों को आने जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। जिसे आरोपी राजा भैया परमार ने बागड़ लगाकर बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर राजा भैया का विवाद मृतक गोविंद बघेल और जनवेद जाटव से चल रहा था। मृतकों का कहना था कि रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी होती है और उन्हें काफी लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। पूर्व में इसी बात को लेकर मृतकों और आरोपी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसका परिणाम यह हुआ कि कल दोनों मृतक गांव में बैठकर आलाव जलाकर ताप रहे थे। उसी समय आरोपी राजा भैया परमार अपने परिवार के सदस्यों अरविंद चौहान, नीतेंद्र चौहान, रिंकू चौहान, रवि चौहान और केपी परमार के साथ वहां पहुंचे। जिन्होंने गोविंद और जनवेद के साथ पहले मारपीट की। इसके बाद उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी। जब मृतकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो आरोपी अरविंद चौहान ने अपनी 12 बोर की बंदूक और नीतेंद्र चौहान ने माउजर से फायर करने शुरू कर दिए। आरोपियों ने पांच फायर किए जिनमें से दो फायर गोविंद के गले और सिर में लगे। जबकि जनवेद के गले में एक फायर लगने से वह दोनों मौके पर ही ढेर हो गए। हत्या से गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। रात्रि में ही सीहोर थाना प्रभारी राकेश कुमार पंथ और एसडीओपी आत्माराम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के शव को पीएम के लिए नरवर भिजवाया और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया।


