नौ जुआरी गिरफ्तार, 10700 रूपए जब्त

MP DARPAN
0
शिवपुरी। करैरा पुलिस ने आज गल्ला मंडी सहित अन्य स्थानों से जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10700 रूपए नगदी सहित ताश की गड्डी जप्त कर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
करैरा थाना प्रभारी राकेश शर्मा को गल्ला मंडी करैरा में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा दो पुलिस टीम बनाकर उनको वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थानों पर रवाना किया, पहली पुलिस टीम द्वारा गल्ला मंडी मैं पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम  बृजेश साहू, संजीव साहू, रजऊ परमार, अकील अहमद एवं अशोक यादव निवासीगण करैरा का होना बताया, जिनके कब्जे से 5600 रुपए की नगदी जप्त की, दूसरी पुलिस टीम द्वारा अनिल रजक, सन्नी साहू, कमलेश साहू एवं सत्येंद्र जोशी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5100 रुपए की  नगदी  जप्त की दोनों पुलिस टीमों द्वारा कुल 10700 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top