शिवपुरी। करैरा थानान्तर्गत टोला करैरा आंगनबाड़ी केन्द्र के पास से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
करैरा थाना प्रभारी राकेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि टोडा करैरा में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा टोला करैरा आंगनवाड़ी केंद्र के पास करेरा में पहुंचकर दबिश दी। दबिश के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा देखा जो पुलिस टीम को देखकर बगले झांकने लगा जैसे ही पुलिस टीम उसकी और बड़ी तो वह भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोच कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उदल पुत्र नवल सिंह यादव उम्र 24 साल निवासी टोडा करैरा का होना बताया जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

