शिवपुरी। सिरसौद थानान्तर्गत रातीकिरार एवं मुढ़ैरी गांव के बीच पुलिस ने इनोवा कार से अवैध शराब का परिवहन करते हुए कार को जप्त किया है। आरोपी पुलिस को देखकर इनोवा छोड़कर भाग गया। कार से 3 बोतल मेकडबल एवं एक पेटी देशी प्लेन शराब के 50 क्वार्टर के साथ दो मोबाइल जब्त किए हैं।
सिरसौद थाना प्रभारी जितेंद्र झाला को सूचना मिली की रातीकिरार एवं मुड़ेरी के बीच एक इनोवा कार में बंटी उर्फ अवधेश पुत्र हरिशंकर गुप्ता निवासी कुंवरपुर नाम का आरोपी अवैध शराब भरकर ले जा रहा है जिस पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुड़ेरी पुलिया के पास पहुंचकर चेकिंग शुरू की। चैकिंग के दौरान एक इनोवा कार क्रमांक एमपी 33 बीबी 1646 आते दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग गया जिसकी पहचान बंटी और अवधेश पुत्र हरिशंकर धाकड़ के रूप में हुई। उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 3 बोतल मेकडबल एवं एक पेटी देसी प्लेन शराब के 50 क्वार्टर कुल शराब कीमती 5400 रुपए एवं दो मोबाइल तथा इनोवा कार को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसी क्रम में थाना बैराड़ द्वारा दो तथा सुभाषपुरा एवं दिनारा द्वारा एक-एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

