सतपाल जी महाराज की परम शिष्या होंगी मुख्य वक्ता
शिवपुरी। मानव उत्थान सेवा समिति शिवपुरी शाखा के तत्वावधान में तीन दिवसीय महान सत्संग समारोह एवं संगीत में रामकथा का आयोजन 14 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 16 फरवरी तक चलेगा यह आयोजन मानस भवन गांधी पार्क अनाज मंडी के पास शिवपुरी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतपाल जी महाराज की परम शिष्य मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी जो वहां पर उपस्थित श्रोता गणों को सत्संग का श्रवण कराएंगी।
इसी दौरान शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो 15 फरवरी 2020 को सुबह 8 बजे मानस भवन से प्रारंभ होगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में अध्यात्म के प्रति रुचि जागृत करने के अलावा धर्म का प्रचार प्रसार करना भी है। मुख्य वक्ता के रूप में यहां पर सतपाल जी महाराज के शिष्य महात्मा ज्ञान युक्त आनंद, साध्वी कल्पना बाई, साध्वी अंबालिका बाई, साध्वी विनीता बाई व अन्य महात्माओ के आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन होंगे। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा शिवपुरी के सभी सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जन ईष्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में पधारकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है। अपील करने वालों में मानव उत्थान सेवा समिती के सदस्यों डॉ.बीके शर्मा, इंजीनियर महेश उपाध्याय, डॉ बीके गोयल, सुरेंद्र शर्मा, दिनेश राठौर, दुबे जी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, डॉ. तुलाराम यादव, मोहन राठौर, राजेश राठौर, शिवचरण राठौर आदि शामिल है।


