भाजपा जिलाध्यक्ष का मंडल स्तर पर बैठक कार्यक्रम 6 से 10 फरवरी तक

MP DARPAN
0
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजूू बाथम ने भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से प्रत्येक मंडल पर प्रवास एवं बैठक का कार्यक्रम तय किया है जिसमें दिनांक 6 फरवरी को करैरा विधानसभा के मंडल सिरसौद में 11 बजे, करई में 1 बजे, करैरा में 3 बजे एवं दिनारा में 5 बजे बैठक रहेगी।
7 फरवरी को पिछोर विधानसभा के भौंती में 11 बजे, पिछोर में दोपहर 1 बजे, खनियाधाना में 3 बजे, 8 फरवरी को पोहरी विधानसभा क़े पोहरी में 11 बजे, बैराड़ में 1 बजे, सुभाषपुरा मुडेरी में 3 बजे, नरवर सतनवाड़ा में 5 बजे एवं नरवर में 6 बजे, 9 फरवरी को कोलारस विधानसभा के कोलारस- खरई 11 बजे, लुकवासा 1 बजे, बदरवास में 3 बजे एवं रन्नोद में शाम 5 बजे, 10 फरवरी को शिवपुरी विधनसभा के खोड़ में 11 बजे, ग्रामीण में 1 बजे एवं नगर मंडल में बैठक 3 बजे आयोजित की जाएगी। मंडल बैठक में मंडल में निवासरत भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ सभी बूथ अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top