पोहरी में हुआ सिंधिया का जोरदार स्वागत, सुनी जनसमस्याएं

MP DARPAN
0


शिवपुरी। अपने लोकसभा क्षेत्र पिछोर, खनियांधाना और शिवपुरी में जनसम्पर्क तथा जनसमस्याएं सुनने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पोहरी पहुंचे। जहां के कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा उनके कट्टर अनुयायी हैं। पोहरी में सिंधिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता ने पलक पावड़े बिछाकर अभूतपूर्व स्वागत किया। श्री सिंधिया ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र से सुरेश राठखेड़ा को जिताने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरे और आपके रिश्ते राजनैतिक नहीं है। बल्कि पारिवारिक हैं और यह रिश्ते आज से नहीं पीढिय़ों से चले आ रहे हैं। श्री सिंधिया ने पोहरी में जनसमस्या निवारण शिविर में भी भाग लेकर लोगों की समस्याओं का निदान किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश सरकार के तीन मंत्री खाद्य मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर, शिक्षा मंत्री प्रभूराम चौधरी और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी तथा विधायक सुरेश राठखेड़ा भी थे। 
जनसमस्या निवारण शिविर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरा उद्देश्य है। आमजन की समस्याओं का निराकरण हो सके इस हेतु यह शिविर लगाया गया है। शिविर में सिंधिया और प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने जनता से आवेदन लिए और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा। आवेदनों के निराकरण के लिए एडीएम बालौदिया और एसडीएम पल्लवी वैध को दिए गए और उन्हें निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का वह सहानुभूतिपूर्वक  और निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। शिविर में कई विधवा महिलाओं ने पेंशन न मिलने की बात कहीं तो सिंधिया ने इसे गंभीरता से लिया और अधिकारियों से महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कहा। पोहरी में सिंधिया के स्वागत के लिए अच्छी भीड़ मौजूद थी। जिसका फायदा जेब कतरों ने भी उठाया और कई लोगों की जेबें कटी तथा मोबाइल चुराए गए। विधायक सुरेश राठखेड़ा ने करैरा आगमन के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top