देश कभी नहीं भूलेगा पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को : भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा

MP DARPAN
0
दिए जलाकर पुलवामा के शहीदों को किया याद
शिवपुरी। पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। गिर्राज शर्मा ने कहा कि कायर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश रची, जिसमें हमारे 42 वीर सपूत शहीद हो गए। देश अपने इन बहादुर जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा।

अमानवीय दुर्घटना की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शहीदों के सम्मान में सैकड़ों दिए जलाकर उन्हें याद किया गया। मौके पर उपस्थित युवाओं ने आतंकी हमले की भत्सर्ना करते हुए शहीद हुए सैनिकों से राष्ट्रहित की भावना से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में शहीद सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार वालों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री प्रतीक शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, सोनू कुशवाह ,दीपक राठौर, सूरज मिश्रा, ऋषभ जैन, शिवम गुप्ता दीपक कुशवाह, राजा यादव,अंतरिक्ष शर्मा ,गजेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top