सिंधिया के बयान पर कमलनाथ बोले- तो वे सड़क पर उतर कर देख लें

MP DARPAN
0
प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी को लेकर दी खुली चुनौती
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रदेश के खिलाफ लगातार बयानबाजी और हमलावर रहने की प्रवृत्ति आखिरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ को नागवार गुजर गई। हाल ही में टीकमगढ़ में सिंधिया ने कर्ज माफी के मुद्दे पर फिर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दे डाली थी।
सिंधिया के प्रदेश सरकार पर चुनावी वादों को नहीं पूरा करने के बयान पर प्रतिक्रिया में कमलनाथ ने कहा कि उन्हें सड़क पर उतरना है तो उतर कर देख लें। अभी 5 साल हैं। प्रदेश सरकार चुनाव के समय किए गए सभी वादों को एक-एक कर पूरा कर रही है। यह वादे 5 साल के हैं 5 महीने के नहीं।सिंधिया के रवैए को लेकर कमलनाथ ने पार्टी हाईकमान सोनिया से शुक्रवार को मुलाकात की थी इसके बाद शनिवार को प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर रखी गई। बताया जाता है कि सिंधिया कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक को बीच में छोड़कर चले गए। हालांकि भोपाल से उनका काम देखने वाले पंकज चतुर्वेदी ने दावा किया है की सिंधिया पूरे वक्त तक बैठक में मौजूद रहे। 
मैं अध्यक्ष हूं तो समन्वय किससे बनाना है 
पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा कि सरकार और संगठन में समन्वय नहीं हो पा रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं अध्यक्ष हूं तो समन्वय किससे बनाना है।
सिंधिया ने ट्वीट किया समन्वय बैठक रही कारगर 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी की विकास कार्यों की रणनीति को लेकर यह बैठक कारगर रही। विकास कार्यों को लेकर होने वाली इस बैठक को सकारात्मकता से लिया जाना चाहिए।
हाईकमान तक पहुंची लड़ाई 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार शाम को दिल्ली में कांग्रेसी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिंधिया की तरफ से राज्य सरकार पर किए गए हमले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। सोनिया से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष को बताया है कि सरकार घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के लिए कितनी सक्षम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी पंचायत चुनाव और नगर पालिका चुनाव तैयारियों और संगठन के मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top