कहा- शिक्षित समाज में ऐसे बाबाओं की कोई जगह नहीं
गुना। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चाचोड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा को फर्जी बताया है। बुधवार को उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज में फर्जी बाबाओं की कोई जगह नहीं है। सही मायने में जो तपस्या करते हैं और जिनको दुनिया मानती है, वही संत हैं। उन्हें मैं भी मानता हूं। लेकिन कम्प्यूटर बाबा जैसे फर्जी बाबाओं को शिक्षित समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।
अपनी पार्टी को सचेत करते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ऐसे फर्जी बाबाओं को साथ रखेगी तो भविष्य में नुकसान होने की पूरी आशंका है। पहले भी ऐसे फर्जी बाबाओं ने कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचाया है। लक्ष्मण सिंह ने कम्प्यूटर बाबा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 17 फरवरी को कहा था कि लक्ष्मण सिंह जिस मामले में कुछ नहीं जानते उस पर भी बोलते हैं। लक्ष्मण सिंह के बयान पर कम्प्यूटर बाबा ने कहा- जो उन्हें अच्छा लगता हैं, वो बोले। मुझे जो सही लगता है वो मैं कहूंगा।
मेरा नहीं जनता का अपमान कर रहे हैं कम्प्यूटर बाबा
विधायक लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा कि मैं 5 बार लोकसभा में चुना गया। तीसरी बार विधानसभा में पहुंचा हूं। अगर मैं अनर्गल बात करता तो इतनी बार नहीं चुना जाता। कम्प्यूटर बाबा यह कह रहे हैं कि मैं अनर्गल बात कर रहा हूं, तो यह अपमान मेरा नहीं है मतदाताओं का अपमान है। बाबा से मेरा कहना है कि वे जनता का अपमान न करें।


