खनियांधाना में एक परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी

MP DARPAN
0
पत्नी और छोटे बच्चे का शव घर में तथा पति और बड़े बच्चे का शव कुए में मिला
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में आज एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। पिता और पुत्र की लाश घर से आधा किमी दूर कुए में मिली जबकि पत्नी और छोटे बच्चे की लाश घर में पलंग पर पड़ी हुई थी। पत्नी और छोटे बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे ऐसी आशंका है कि गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है जबकि पति और बड़े बच्चे के पैर आपस में बंधे हुए थे तथा पति वृंदावन पुत्र भैरो पाल का सिर फूटा हुआ था। घटना का पता तब चला जब मृतक वृंदावन के पिता भैरो पाल सुबह आठ बजे मृतक के घर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो बहू कृष्णा व छोटा पुत्र रोहित उर्फ कल्ला की लाश बिस्तर पर पड़ी थी जबकि वृंदावन और बड़ा बेटा यशपाल कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई। घर से आधा किमी दूर कुए पर जाकर देखा तो मुढ़ेर पर चप्पल, मोबाइल और कम्बल आदि रखा हुआ था और कुए में दो लाशें नजर आ रही थीं। खनियांधाना थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और टीआई सुधीर कुशवाह, पिछोर टीआई अजय भार्गव और तहसीलदार दीपक शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कांटा डालकर लाशें बाहर निकाली। खनियांधाना पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। इस वारदात से पूरे इलाके में शोक का वातावरण फैल गया है। 
टीआई सुधीर कुशवाह ने बताया कि आज सुबह लगभग दस बजे उनके मोबाइल पर फोन आया कि खनियांधाना से 17 किमी दूर प्रतापपुरा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। इस सूचना पर वह पिछोर टीआई तथा तहसीलदार को लेकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर में 28 वर्षीय कृष्णा और उसके 2 वर्षीय पुत्र कल्ला की लाश पलंग पर पड़ी हुई है तथा पास ही स्थित कुए में 32 वर्षीय वृंदावन और उसके बड़े पुत्र यशपाल की लाश कुए में पड़ी मिली जिन्हें निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचवाया। श्री कुशवाह ने बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और मृतक के परिवारजन शोकाकुल अवस्था में हैं जिससे फिलहाल उनसे कोई जानकारी नहीं मिल रही है। मृतिका कृष्णा के भाई मोहर सिंह ने इस बात से अनभिज्ञता व्यक्त की कि घटना का कारण क्या था। मृतक वृंदावन के भाई बीपी सिंह का कहना है कि वृंदावन और कृष्णा के बीच उनकी जानकारी में कोई पारिवारिक विवाद नहीं है। 
पति पर वारदात को अंजाम देने का शक
प्रतापपुरा गांव के निवासियों ने पूछताछ में आशंका जाहिर की कि संभव है वृंदावन ने इस वारदात को अंजाम दिया हो। टीआई सुधार कुशवाह ने भी ग्रामीणों के हवाले से बताया कि पति और पत्नी के बीच संबंध मधुर नहीं थे और इसी पारिवारिक विवाद के कारण यह वारदात घटित हुई हो। पति यदि इस घटना का सूत्रधार है तो यह आशंका है कि उसने पहले अपनी पत्नी कृष्णा और छोटे बेटे कल्ला की गला दबाकर हत्या की और इसके बाद वह बड़े बेटे को अपने साथ ले गया तथा उसके और अपने बाए पैर रस्सी से बांध लिए इसके बाद कुए में कूंदकर उसने आत्महत्या कर ली। यह भी चर्चा है कि इसका कारण यह भी हो सकता है कि वह पैसे की तंगी से जूझ रहा था। वहीं कुछ अपुष्ट सूत्रों का यह भी कथन है कि पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी और इसी शक के कारण उसने पत्नी सहित पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा। 
आठ दिन पहले ही कृष्णा ससुराल में आई थी
एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और वह घटना के बारे में कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों से चर्चा में यह बात निकलकर सामने आई है कि पति और पत्नी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे। वृंदावन को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। वह कई बार विवाद के कारण मायके गई और बताया जाता है कि आठ-दस दिन पहले ही कृष्णा को उसका पिता ससुराल प्रतापपुरा छोड़ कर गया था। ऐसी आशंका है कि चरित्र संदेह के कारण वृंदावन ने पत्नी के साथ-साथ बच्चों की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top