बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट ने निकाली कर्नल ढिल्लन स्मृति में पैदल मशाल रैली

MP DARPAN
0
शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, पद्मभूषण स्व. कर्नल जी.एस.ढिल्लन की चौदहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पैदल मशाल यात्रा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से निकाली गई, जहां सर्वप्रथम तात्याटोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात यह पैदल मशाल यात्रा कमाण्डेट आईटीबीपी एम.ए.बेग, अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इस पैदल मशाल यात्रा को रवाना किया गया जो कि शुरू हुई यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, गांधी चौक, माधवचौक चौराहा, गुरूद्वारा होते हुए झांसी तिराहा पर महाराणा प्रतिमा पर जेलर मौर्य द्वारा माल्यार्पण के साथ अपने आगामी पड़ाव ग्राम हातौद के लिए रवाना हुई। इस पैदल मशाल यात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया जिसमें राजू जैन प्रेम स्वीट्स द्वारा माधवचौक पर, वीर सावरकर पार्क के आगे सेसई मिष्ठान संचालक मोहन गर्ग द्वारा, झांसी रोड़ हवाई पट्टी के समीप गुड्डा शूटर द्वारा व अन्य स्थानों पर भी जल-पान, मिष्ठान एवं खाद्य पदार्थों व पुष्पवर्षा, माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। इस पैदल मशाल यात्रा में  बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉॅ.कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य के के साथ वरिष्ठ पत्रकार बृजेश ङ्क्षसह तोमर, आदित्य शिवपुरी, एसडीओ अवधेश सक्सैना, दुर्गेश गुप्ता, उम्मेद झा, राजू यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, उम्मेद झा, कन्हैया कुशवाह, लल्ला कुशवाह, रामलखन धाकड़ शिक्षक गुरावल, सुल्तान शाक्य शिक्षक खौरघार, एसडीएम स्कूल संचालक अजयराज सक्सैना, मुरारी पंडितजी, नीरज जाटव, विजय परिहार आदि सहित अन्य सैकडों प्रतिभागी शामिल रहे। पैदल मशाल यात्रा मेंसेंट जोन्स स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और वह पैदल इस यात्रा में शामिल होकर ग्राह हातौद तक पहुंचे जहां स्व.कर्नल ढिल्लन के समक्ष यह मशाल समर्पित की गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top