भाजपा कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड में मोदी जी का छपवाया फोटो

MP DARPAN
0
लिखा वी-सपोर्ट एनआरसी सीएए 
शिवपुरी। कोलारस के भाजपा कार्यकर्ता एमपी सिंह ने अपनी शादी के कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो छपवाया है। वहीं उनके फोटो के सामने स्वच्छ भारत का संदेश देने के साथ-साथ लिखा है वी-सपोर्ट एनआरसी सीएए। श्री रघुवंशी ने बताया कि सीएए का कानून भी संसद से पारित हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी निहित स्वार्थो के कारण उक्त कानून का विरोध किया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नैतिक बल प्रदान करने के लिए उन्होंने अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से उनका समर्थन किया है तथा देश के सभी नागरिकों को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना चाहिए। 
कोलारस के भाजपा कार्यकर्ता एमपी रघुवंशी की 16 फरवरी को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देहरदा सड़क में शादी है। उनका विवाह नई सराय की कमलेश के साथ होना तय हुआ है। उन्होंने अपनी शादी के मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंंद मोदी का फोटो छपवाया है। फोटो के सामने चश्मे पर स्वच्छ भारत का संदेश लिखा हुआ है और ऊपर की ओर अंग्रेसी में वी-सपोर्ट एनआरसी सीएए प्रिंट कराया है। कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता एमपी रघुवंशी की  प्रशंसा की है और कहा है कि अपने विवाह में उन्होंने सभी देशवासियों के लिए एक अच्छा संदेश दिया है कि देश के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास रखना चाहिए और उनके द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में जुडऩा चाहिए। वहीं संसद द्वारा पारित कानून सीएए का समर्थन करना चाहिए।
शादी पांडाल में लगाए बैनर-हम सीएए का समर्थन करते हैं
इंदौर। इंदौर शहर में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई। समारोह स्थल पर लगे पांडाल में जगह-जगह सीएए के समर्थन में बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में नीचे लिखे नम्बर पर यहां आने वाले मेहमानों से मिस्ड कॉल कर कानून के समर्थन का आग्रह भी किया गया। लसूडिय़ा निवासी पूर्व सरपंच दिलीप पवार के बेटे अजय पवार की शादी थी। इसमें शामिल होने आए मेहमान जैसे ही भीतर दाखिल हुए तो मंच और पांडाल में उन्हें जगह-जगह पोस्टर और बैनर नजर आए। इस दौरान दोनों ही पार्टी के कई नेता भी शादी में शामिल होने पहुंचे।  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top