जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष युवती ने आवेदन फाड़ा, तेवर देखकर चली गईं कलेक्टर

MP DARPAN
0
कन्यादान की धनराशि मांगने वाली युवती ने इस बार फिर जनसुनवाई में किया हंगामा 
शिवपुरी। पिछले सप्ताह जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा के समक्ष मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अपने विवाह के लिए 51 हजार रूपए की मांग कर रही युवती ने इस बार फिर जनसुनवाई में जमकर हंगामा किया। इस बार जनसुनवाई में कलेक्टर अनुग्रह पी थीं। जिन्होंने युवती को समझाने की कोशिश की कि वह अपनी शादी के लिए आवेदन दें दे और जब शासकीय रूप से विवाह समारोह आयोजित होंगे तो उसे शासन द्वारा प्रदत्त 51 हजार रूपए की राशि मिल जाएगी। लेकिन युवती किसी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थी और उसने अपना आवेदन भी कलेक्टर के समक्ष फाड़ दिया। वह चिल्लाकर बोली जब तक उसका काम नहीं होगा, तब तक वह किसी को कोई कार्य नहीं करने देगी। युवती के तेवर देखकर कलेक्टर अनुग्रह पी जनसुनवाई से उठ गईं। बाद में महिला पुलिस को बुलवाकर युवती को कलेक्ट्रेट से बाहर निकलवा दिया। 
ख्यावदाकलां पंचायत की अविवाहित युवती रचना ओझा पिछली बार की तरह इस बार भी कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंची। उसने कलेक्टर अनुग्रह पी को आवेदन देकर कहा कि उसने 19 नबंवर को अपने विवाह हेतु पंचायत सहित विभागों में आवेदन दिया था। लेकिन उसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार रूपए की राशि आज तक नहीं मिली। न ही उसे यह बताया गया कि विवाह समारोह कब आयोजित हो रहे हैं। रचना ओझा का यह भी कहना था कि उसकी बहन की शादी पांच साल पहले हुई। लेकिन उसे भी मुख्यमंत्री कन्यादान येजना की राशि नहीं दी गई। कलेक्टर से युवती ने आवेदन देकर कहा कि मैं तब शादी करूंगी जब मुझे पेमेंट मिलेगा। मेरी बहन की शादी हो गई। लेकिन उसे आज तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि नहीं मिली है। जबकि शादी सम्मेलन से ही हुई थी। कलेक्टर ने उससे कहा कि पहले शादी के लिए आवेदन दे दो। इस पर युवती ने कहा कि मैंने आवेदन पहले भी दे दिया। कितनी बार आवेदन दूं। यह कहते हुए गुस्से में उसने आवेदन फाड़ दिया। उससे जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने बाहर जाने को कहा इस पर युवती ने कहा कि मैं बाहर नहीं जाउंगी। पहले मेरा काम होगा। कलेक्टर युवती के आक्रामक तेवर देखकर जनसुनवाई से उठकर अपने चैम्बर में चली गई। बाद में महिला पुलिस बुलाकर युवती को कलेक्ट्रेट से बाहर कर दिया। लेकिन लड़की चीख चीख कर अपनी व्यथा वहां सुनाती रही। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top