कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले सन्त रविदास जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उनको पुष्प अर्पित किये। इसके तत्पश्चात संस्था के संरक्षक एवं एसडीओ अवधेश सक्सैना ने संत रैदास जी के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि संत रविदास जी एक महान संत थे। एकमात्र जिन्हें सन्त शिरोमणि की उपाधि मिली ना तो इससे पहले किसी संत को यह उपाधि मिली और ना ही उसके बाद आज 642 वर्ष बीत जाने के बाद तक मिली उन्होंने विभिन्न धर्मों के शास्त्रों, धार्मिक पुस्तकों, महापुरुषों की पुस्तकों का अध्ययन किया था उन्हें आध्यत्मिक ज्ञान प्राप्त था और ज्ञान का सागर भी कहा जाता है। वही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा का उदाहरण देकर संत रैदास के जीवन पर आधारित जानकारी दी। बीपीएम जय हिन्द मिशन के अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही.एस. मौर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास मीराबाई के भी गुरु थे। वह केवल मीरा बाई के गुरु ही नहीं थें बल्कि मीराबाई के ससुर महाराजा चितौड़गढ़ राणा सांगा, उनकी पत्नी झाला रानी तथा उनके पुत्र राजा भोज के भी गुरु थे। एवं चितौड़गढ़ राज्य के राजगुरु भी थे इसके अलावा राजा संग्राम सिंह, राजा चंद्रप्रताप, बादशाह अलाबदी, बिजली खान, राणा रतन सिंह महाराजा कुंभा सिंह राजा चंद्रहास एवं गुरु गोरखनाथ सहित उनके लाखों की संख्या में शिष्य थे वह इतने सारे राजाओं के गुरु थे। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी और नौजवानों को उनके आदर्शों, विचारों और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बाथम ने उनकी जीवन शैली पर विस्तृत विश्लेषण दिया और युवाओं को आव्हान करते हुए कहा कि विश्व में हमारा देश सांस्कृतिक, धार्मिक और इन्ही महान् संतों के नामों से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि हर एक महान संत और महापुरुष के जयंती पर पूर्णिमा होती है। आज भी संत रैदास जयंती पर भी माघी पूर्णिमा है आदि वक्ताओं ने संत रैदास के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं इस दौरान संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य, सहसचिव नीरज कुमार छोटू, रामकिशन सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, वरिष्ठ जेलर व्ही.एस. मौर्य, एसडीओ अवधेश सक्सैना, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली चौधरी, डॉ.राजीव हरिऔध, इंजीनियर अशोक मंगल, पत्रकार सोनू चौधरी, ओमप्रकाश नरवरिया, सृजन राजे, घनश्याम जाटव, शिक्षक राम-लखन धाकड़, लल्ला पहलवान, बंटी कुशवाह, राहुल पड़रया, रोहित राईन, विक्की जाटव, शुभम माथुर, अरविंद जाटव, वीरपाल, ज्योतिराव, राजेश जाटव, श्रीमती अनिता जाटव, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज कुमार छोटू, एवं आभार व्यक्त एसडीओ अवधेश सक्सैना ने किया।
युवा पीढ़ी को संत रविदास जी के आदर्शों और उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए : राजू बाथम
4:56 pm
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें