पंडित दीनदयालजी उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाकर जुटाएंगे आजीवन सहयोग निधि
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ संस्थापक व पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी।प्रत्येक मंडल स्तर पर पुण्यतिथि कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा दीनदयालजी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा एवं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आजीवन सहयोग निधि जुटाई जाएगी।
जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों से पंडित दीनदयालजी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया। श्री बाथम ने कहा भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही संचालित होता है। जिसे प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण राशि एकत्रित की जाती है। समर्पण दिवस के अवसर पर प्रत्येक मंडल में मुख्य वक्ता के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा एवं हमें कार्यक्रम के माध्यम से मंडल वार समर्पण राशि जुटाकर जिले के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देना होगा। इसके साथ ही सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के संगठन कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक ले जाकर बूथ को मजबूत कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए संगठन का विस्तार करें एवं बूथ व मंडल पर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बनाते हुए उन्हें संगठन की मुख्यधारा से जोड़ें।
मुख्य वक्ता आजीवन सहयोग निधि के मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने 11 फरवरी समर्पण दिवस के अवसर पर मुख्य बक्ता,आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए हैं जो प्रभारी नियुक्त किये गए है बही मुख्य बक्ता रहेंगे जिसमें शिवपुरी प्रभारी विमलेश गोयल सह प्रभारी हरिओम राठौर, शिवपुरी ग्रामीण ओमप्रकाश शर्मा सह प्रभारी दिनेश रावत, खोड़ प्रभारी राज नारायण गुप्ता सह प्रभारी नितिन भार्गव, कोलारस प्रभारी सुशील रघुवंशी सह प्रभारी रामजीलाल धाकड़, रन्नौद प्रभारी रामेश्वर विंदल सह प्रभारी अवध बोहरे, बदरवास प्रभारी नन्नू लाल सोनी सह प्रभारी शिशुपाल सिंह, खरई प्रभारी विपिन खेमरिया सह प्रभारी कुबेर सिंह रावत, लुकवासा प्रभारी बलवीर सिंह चौहान सह प्रभारी मनोज रघुवंशी, पोहरी प्रभारी नरेंद्र विरथरे सह प्रभारी मोहन उपाध्याय, बैराड़ प्रभारी प्रहलाद भारती सह प्रभारी डॉ तुलाराम यादव, सुभाषपुरा मुडेरी प्रभारी दिलीप मुद्गल सह प्रभारी मुरारी लाल धाकड़, नरवर सतनवाड़ा ग्रामीण प्रभारी पृथ्वीराज जादोन सह प्रभारी जंडेल गुर्जर (मगरौनी), पिछोर प्रभारी प्रीतम लोधी सह प्रभारी केके राजोरिया, बामोरकला प्रभारी जगराम सिंह सह प्रभारी बनवारी लाल श्रीवास्तव, खनियाधाना प्रभारी भानु जैन सह कुलदीप सिंह चौहान, भौंती प्रभारी हेमंत ओझा सह प्रभारी मनीष अग्रवाल, मायापुर प्रभारी सुनील गुप्ता सह प्रभारी महेंद्र यादव, करैरा प्रभारी राजकुमार खटीक सह प्रभारी कोमल साहू, दिनारा प्रभारी अरविंद बेडर सह प्रभारी बीरेंद्र यादव, करई प्रभारी जय प्रकाश सोनी सह प्रभारी राधा बाबू पांडे, सिरसोद प्रभारी लोकपाल लोधी सह प्रभारी नरेश मिश्रा, नरवर प्रभारी मुकेश खटीक सह प्रभारी संजीव सिंघई नियुक्त किया गया है जो समर्पण दिवस के अवसर पर अपने-अपने मंडलों में पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालेंगे एवं भारतीय जनता पार्टी के आजीवन सहयोग निधि समर्पण राशि के रूप में एकत्रित करने के लिए प्रभारी रहेंगे।