शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को अवैध रेत भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर और एक गिट्टी से भरे डंपर को जब्त किया है। पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम ने यह कार्रवाई बदरवास के रेंजा अकाई घाट पर उस वक्त की जब एक गुप्त सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने अवैध रेत भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। वहीं एक डंपर को भी कार्रवाई की जद में लिया गया जिसमें गिट्टी भरी हुई थी। डंपर चालक के पास पुरानी रॉयल्टी मिली। यह कार्रवाई बदरवास टीआई मनीष शर्मा व माइनिंग इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा की टीम द्वारा मिलकर की गई।बदरवास टीआई मनीष शर्मा का कहना है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने मंगलवार को जब वह रेंजा अकाई घाट पर पहुंचे तो रेत से भरे दो ट्रैक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर ले जा रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने ट्रैक्टर की डीजल की नली काट ली और एक ट्रैक्टर की बैटरी लेकर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर और डंपर को जब्त कर लिया है।

