रन्नौद संकुल के 20 अध्यापकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई 38500 रुपये की सहायतार्थ राशि

MP DARPAN
0
शिवपुरी। कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं मदद के लिए रन्नोद संकुल के 20 अध्यापक संवर्ग द्वारा करीब ₹38500 की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायतार्थ हेतु ऑनलाइन जमा कराया है। अध्यापक संवर्ग ने सभी अध्यापक साथियों से अपील की कि वे भी इस आपदा की घड़ी में बचाव के प्रयासों में आर्थिक सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करें। आज मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाईन राशि भेजने वाले में स्नेह रघुवंशी 2000,पंकज सोनी 1500, चन्द्रेश रघुवंशी 1500, हेमंत सिंह परमार 5000, नरेन्द्र जाटव 1500, अरविंद गोलियां 1500, मानसिंह कुशवाह 1500, श्रीलाल जाटव 1500, जगत राम भगत 2000, मुनेश रघुवंशी 1500, ऋषभ जैन 2000, मोहन कुमार शुक्ला "फौजी" 5001, सुशील कलावत 1500, रामकुमार शर्मा 1500, मनोज कुमार शर्मा 1500, मुकेश कलावत 1500, इरफान खान 1500, सुरेंद्र सिंह दांगी 1500, लक्ष्मीनारायण कुशवाह 1500, धर्मेंद्र आदिवासी 1500 शामिल हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top