राजनीति के अपराजेय योद्धा के रूप में जाने जाते हैं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव

MP DARPAN
0
शिवपुरी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव का आज जन्मदिन है और उनके जन्मदिन को सिंधिया समर्थक एक यादगार के रूप में मना रहे हैं। सिंधिया समर्थकों का कहना है कि श्री यादव शिवपुरी की राजनीति के ऐसे अपराजेय योद्धा हैं जो वर्ष 1980 से लेकर आज तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं। अपने राजनैतिक सफर में वह सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे। यहीं नहीं उन्होंने अपनी कार्यक्षमताओं से अपनी पत्नी श्रीमति कमला यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज कराया। 
सिंधिया समर्थकों ने बताया कि विभिन्न पदों पर सुशोभित होने के दौरान श्री यादव ने गरीब कल्याण और शोषित वर्ग को न्याय दिलाने का कार्य किया और उनके इसे जनसेवी भाव ने ही उन्हें शिवपुरी जिले सहित गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, विदिशा और इंदौर जैसे बड़े महानगरों में पहचान दिलाई और आमजन के इसी प्रेम के चलते उन्होंने राजनीति में वह स्थान प्राप्त किया जो सहजता से किसी को उपलब्ध नहीं होता। राजनीति में बैजनाथ सिंह यादव पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना आदर्श मानते  है और उन्हीं के कुशल निर्देशन में वह राजनीति में कार्य कर रहे हैं। सिंधिया समर्थक रामकुमार सिंह दांगी का कहना है कि श्री यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति इतने निष्ठाभान है कि जब श्री सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया तो इस्तीफा देने वालों में बैजनाथ सिंह यादव अग्रणी थे।  इसके बाद से ही पूरे प्रदेश में इस्तीफों की झड़ी लग गई। उनके समर्थकों ने आज उनके जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए उन्हें हार्दिक बधाईयां दी हैं। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top