शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गरीबों की सेवार्थ अनेकों सेवाभावी आगे आ रहे है कोरोना आपदा के समय वह गरीब परिवार जिनके यहां दो वक्ता का राशन नहीं था उन परिवारों को सेवाभावी लोग घर-घर पहुंचकर राशन उपलब्ध करा रहे है। इसी क्रम में कोरोना आपदा को लेकर एक ओर जहाँ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकार अपनी सेवाऐं दे रहे है तो वहीं दूसरी ओर पत्रकार हितैषी संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शिवपुरी के अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल)द्वारा अपने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया, प्रदेश कार्य.अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर के निर्देशन में शिवपुरी जिले के पूर्व अध्यक्ष अभय कोचेटा, जिला कार्य.अध्यक्ष रशीद खान, महासचिव नेपाल सिंह बघेल व कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, साथी रामसनेही शर्मा रॉकी, मुकेश चौधरी के साथ मिलकर वार्ड क्रं.17 लुधावली में 40 परिवारों के लिए 5 किलो आटा, 01 किलो दाल व 01 किलो तेल के पैकेट राशन के रूप में वितरित किए। यह राशन उन परिवारों में पहुंचे जहां सर्वाधिक मदद की आवश्यकता थी और आज यह परिवार राशन सामग्री ग्रहण कर अपनी मुस्कान से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन जिला शिवपुरी के इस कार्य को सराहते हुए नजर आए।



