शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा देश बहुत तेजी से फेल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन व्यवस्था को बनाए रखने एवं कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु पैदल मार्च निकाला गया।
पैदल मार्च में पुलिस द्वारा लोगों से अपील की कि अगर कोरोना को हराना है तो घर में ही रहकर हराया जा सकता है। घर पर ही हम सुरक्षित है अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोयें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, यह संदेश आमजन को दिया साथ ही अनाउसमेंट करवाकर लोगों को जागरूक किया ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। पैदल मार्च माधवचौक स्थित पुलिस सहायता केन्द्र से शुरू होकर कमलागंज, करोंदी, कोलोनी, साईंस कालेज, फिजिकल तिराहा, दो-बत्ती होते हुए शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होकर माधव चैक पर समाप्त हुआ।

