हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं अन्य मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा गृह मूल्यांकन

MP DARPAN
0
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी एवं अन्य मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का गृह मूल्यांकन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है।  कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने उक्त कार्य के नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर केआरचैकीकर एवं प्रेक्षक के रूप में शा.स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ.एल.डी.गुप्ता को नियुक्त किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मण्डल द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में गृह मूल्यांकन हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। मूल्यांकन कार्य में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव रखते हुए मूल्यांकन की कार्यवाही करेंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top