कलेक्टर ने ऑनलाइन जनसंवाद के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के विषय में अवगत कराया

MP DARPAN
0
शिवपुरी। माधव चैक पर लोगों को जागरूक करने हेतु लगाये गये ब्राडकास्ट सिस्टम के माध्यम से लोगों के मन में कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में आने वाले सवालों को उनि. दीप्ति तोमर द्वारा किया गया जिनके संतुष्टिपूर्ण जबाब कलेक्टर शिवपुरी द्वारा देकर लोगों को सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ धोने एवं कोरोना से संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों एवं बचाव की जानकारी प्रसारित की की गई।
कलेक्टर शिवपुरी से सवाल-जबाबों की कड़ी में उनि. दीप्ति तोमर द्वारा गर्मी को देखते हुए कूलर पंखों की दुकान खुलने के संबंध में पूछे जाने पर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा बताया कि कुछ दुकानों को एसडीएम द्वारा परमीशन उपरान्त खोलने की कवायद की जायेगी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा लोगों से अपील की कि अपने घरों के सामने भीड़ लगाकर न बैठे, सोसल डिस्टेंसिग का पालन करें, मास्क लगाकर ही अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें, सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं अन्यथा शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जावेगा, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top