शिवपुरी। शासन के बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन संबंधी आदेश के बाद शिक्षक दुविधा में हैं। इसे लेकर राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया कि 24 अप्रैल से जिले में बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय क्रमांक 1 में प्रारंभ किया जाएगा। लेकिन तीन मई तक कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसी स्थिति में बसों का संचालन पूर्णत: बंद है और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले शिक्षकों का आवागमन कैसे होगा। शासन के इस आदेश के बाद शिक्षकों में असुरक्षा और व्यय का माहौल व्याप्त है। इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि मूल्यांकन कार्य को स्वैक्षिक करते हुए गृह मूल्यांकन कार्य की व्यवस्था की जाए। साथ ही बीमा व अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाए। यदि ज्यादा आवश्यक है तो मूल्यांकन केन्द्र पर स्थानीय जिला मुख्यालय में निवास करने वाले मूल्यांकन कर्ताओं को ही मूल्यांकन कार्य के लिए बुलाया जाए।

