फोटोग्राफर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, आर्थिक सहायता की मांग की

MP DARPAN
0
शिवपुरी। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते निरस्त हुए विवाह कार्यक्रमों के कारण फोटोग्राफरों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसी स्थिति में शिवपुरी फोटोग्राफर एसोसिएशन ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम एडीएम आरएस बालौदिया को एक ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लॉकडाउन के कारण शिवपुरी जिले के फोटोग्राफरों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। कोरोना वायरस के कारण सभी प्रकार के समारोह बंद हो गए हैं और जिन समारोह की पूर्व में बुकिंग की गई थी, वह भी निरस्त हो गई हैं और ग्राहक अब उनसे दिया हुआ एडवांस वापिस मांग रहे हैं, जिसे वह वापस नहीं कर पा रहे हैं। काम बंद होने के कारण परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। कई ऐसे फोटोग्राफर भी हैं जिन्होंने सीजन शुरू होने से पहले नए कैमरे फायनेंस कराए थे। लेकिन अब काम बंद हो जाने से वह उन कैमरों की किस्त तक नहीं भर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब उनके समक्ष भूखों मरन की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसे देखते हुए फोटोग्राफरों को आर्थिक सहायता पैकेज दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष रफीक खान, सचिव विवेक श्रीवास्तव, दिनेश खटीक, रवि चौहान, सुनील कुशवाह, प्रदीप, गौरव, जगताप, राजेश कुलश्रेष्ठ, मनोज धाकड़, ब्रजेश कुशवाह, पदम कुशवाह, ब्रज दुबे, शफीक भाई शहजाद, इंदर, बबलू पाल, भूपेंद्र पचौरी सहित अनेकों फोटोग्राफर मौजूद थे। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top