हर जरूरतमंद को विपदा की घड़ी में मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व : यशोधरा राजे

MP DARPAN
0
राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदों को मदद लगातार जारी 
शिवपुरी। शिवपुरी विधायक और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कोरोना जैसी जानलेवा महामारी के दौर में अपने निर्वाचन क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करने में पूर्ण तत्परता के साथ जुटी हुई हैं। विधायक यशोधरा राजे लगातार जरूरतमंदों को राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट के माध्यम से आवश्यक राशन सामग्री, मास्क, साबुन, बिस्किट आदि का वितरण कर रही हैं। इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहते हुए उनके कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इसी कडी में आज लुधावली, गौशाला, आदिवासी बस्ती में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परमार्थ ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने मास्क और साबुन वितरण कर कोरोना से बचाव की समझाईश दी। 
आज पंचायती राजदिवस के अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों, खेतिहर मजदूरों, आदिवासियों और किसान भाईयों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्हें समझाया कि वह अपने चेहरे पर अंगोछा या मास्क लगाएं। दिन में कई बार साबुन से अपने हाथ और पैर धोएं। खांसी, जुकाम या बुखार होने पर लापरवाही न बरतें और डॉक्टरों को दिखाकर कोरोना टेस्ट कराएं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बीमारी से बचाव सिर्फ सोशल डिस्टेंस है। इस कारण घर पर ही रहें और अत्यावश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकलें। कार्यकर्ताओं ने सूचना प्राप्त होने पर घर-घर राशन, मास्क, साबुन और बिस्किट पहुचाएं। यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वह अपनी मां की भावना के अनुरूप अपने सामाजिक दायित्वों का लगातार निर्वहन करती रहेंगी और जहां कहीं उनकी मदद की जरूरत होगी वह पीछे नहीं हटेंगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top