सोशल मीडिया पर उड़ रही है केपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की अफवाह

MP DARPAN
0
शिवपुरी। आज सोशल मीडिया पर अचानक पिछोर के कांग्रेस विधायक केपी सिंह के बहुत जल्द भाजपा में शामिल होने की अफवाह उड़ी। उनके निर्वाचन क्षेत्र से कई फेसबुक पोस्ट इस आशय की आईं और यहां तक लिखा गया कि शिवपुरी जिले में अब दो के स्थान पर तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे। विधायक केपी सिंह ने मोबाइल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह ऐसी खबरों पर कोई कॉमेंट नहीं करेंगे। उन्होंने खबर की न तो पुष्टि की और न ही खंडन। 
पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों  ने भी इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वाले इन विधायकों में शिवपुरी जिले के पांच विधायकों में से पोहरी और करैरा के कांग्रेस विधायक शामिल थे। पोहरी के कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा और करैरा के कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इन विधानसभा क्षेत्रों में अब 6 माह के भीतर उपचुनाव होंगे। उस दौरान पिछोर के कांगे्रस विधायक केपी सिंह के भी भाजपा में शामिल होने की अफवाह उड़ी थी। लेकिन यह अफवाह र्निमूल साबित हुई। परंतु अब  नए सिरे से केपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की अफवाह से राजनैतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है । यदि केपी सिंह भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो शिवपुरी जिेला कांग्रेस विधायक रहित हो जाएगा। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में 5 में से तीन कांगे्रस विधायक चुनाव जीते थे। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top