लॉकडाउन की सम्पूर्ण समयावधि में बहन रानी शर्मा ने अपने समय और हुनर का उपयोग कोरोना से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मियों सहित आमजन हेतु स्वयं मास्क तैयार कर जनसेवा करने में किया। उन्होंने अपने घर मे बैठकर अपनी सिलाई मशीन पर हज़ारों मास्क तैयार किये व निशुल्क कोरोना योद्धाओं को वितरित किये। वे प्रतिदिन सेकड़ो मास्क तैयार कर उन्हें वितरित कर रही है ताकि साँसों के माध्यम से फैलने बाले कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। सेवाभावी बहन रानी शर्मा का कहना है कि जब कोरोनावीर अपनी जान जोखिम में डालकर गंभीर परिस्थितियों में हमारी सेवा कर रहे है तो हमारा फर्ज भी बनता है कि हम भी उनके लिये कुछ सहयोग करे।प्रारम्भिक दौर में आई मास्को की कमी ने उन्हें विचलित कर दिया और उन्होंने बेहतर क्वालिटी का कपड़ा क्रय करके रात दिन मास्क बनाना शुरू कर दिया।सर्वप्रथम उन्होंने यह मास्क स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी,व पुलिसकर्मियों को वितरित किये एवम उसके बाद जरूरतमंदों को भी वितरित किये। वे अब तक हज़ारों मास्क वितरित कर चुकी है व अब भी निरन्तर निर्माण में जुटी हुई है।
मातृशक्ति की सेवा को सलाम, संक्रमण रोकने अपने हाथों से बना डाले हज़ारों मास्क
5:19 pm
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें



