सिर्फ सब्जी, दूध, किराना, मेडीकल, बैेंक और उचित मूल्य की दुकानें रहेंगी खुली
शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने 6 मई को बाजार बंद रखने के आदेश दिए थे और बताया था कि अन्य दिनों बाजार बंद रहेंगे या नहीं इसका निर्णय आज शाम तक कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्रीमति अनुग्रह पी ने आज आदेश जारी कर 11 मई तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। सिर्फ पूर्व की तरह सब्जी, दूध, किराना, मेडीकल, बैक और उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी।
प्रशासन के आदेश के तहत आज बाजारों में भीड़ देखने को नहीं मिली। कल बाजार शिफ्टों में खुलने के बाद उत्सवी नजारा नजर आया था और कोरोना फैलने की आशंका बढ़ गई थी। क्योंकि बाजारों में बेशुमार भीड़ थी और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था। लेकिन यह स्वतंत्रता अधिक समय तक कायम नहीं रह सकी। कल देर शाम एक युवक के पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और उसने बाजार बंद कराने का निर्णय लिया।


