शिवपुरी। करैरा नगर मेें तीन परिवारों के लोगों को होम क्वरैंटाईन किया गया। होम क्वरैंटाईन किए गए लोगों की संख्या 13 है। इन्हें जिला प्रशासन ने होम क्वरैंटाईन किया है और हिदायत दी है कि यदि वह घर से बाहर निकले तो उन पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। होम क्वरैंटाईन की कार्रवाई में तहसीलदार जीएस बारवा, नायब तहसीलदार किरण सिंह, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव, एसआई चेतन शर्मा, आरआई विनोद सोनी, पटवारी राकेश गुप्ता, दरोगा नासिर खान सहित राजस्व नगर परिषद की टीम शामिल रही।
करैरा प्रशासन को सूचना मिली की नगर में बाहर से कुछ परिवार आए हैं। तहसीलदार जीएस बैरवा इस सूचना के बाद टीम लेकर संबंधित परिवारों तक पहुंचे। इनमें मडौरीपुरा के मुस्लिम परिवार के चार लोग ईब्राहिम खान, जाखिया खान, साहिना खान, समर खान और दूसरे जैन परिवार के छोटा बाजार निवासी 7 लोग शिखरचंद्र जैन, तरूण जैन, सविता जैन, प्रीति जैन, रूवि जैन और दो अन्य सदस्य हैं तथा तीसरे नागरिया मोहल्ले के तिवारी परिवार के दो लोग भानू प्रताप तिवारी और उनका पुत्र शामिल है। जिला प्रशासन की टीम ने तीनों परिवारों के लोागें को 6 मई से 21 मई तक होम क्वरैंटाईन कर दिया है और उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी है। साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि यदि वह घर से बाहर निकले तो उन पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।


