शिवपुरी। जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत सीहोर में करैरा के पूर्व विधायक जसवन्त जाटव ने 20 लाख रुपये की लागत से दो किलोमीटर लंबी दो रोड़ों का भूमिपूजन किया।
जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत सीहोर के आदिवासी टपरा से मुन्नालाल के घर तक 1100 मीटर लंबे मार्ग जिसकी लागत 13 लाख रु, तथा जूनाराम के घर से बाबूलाल के घर तक 800 मीटर लंबे मार्ग, 7 लाख रुपये की लागत से दो मार्गो का आज पूर्व विधायक जसवन्त जाटव ने भूमिपूजन किया है। उक्त दोनों मार्गो के बनाये जाने से सैकड़ो ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक जसवन्त जाटव ने ग्रामीणों से कहा कि आप की हर समस्या को हम व हमारी सरकार सुलझाने का भरपूर प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर भाजपा नेता, संदीप माहेश्वरी, किशन सिंह रावत, सीईओ एलएन पिप्पल, सरपंच श्रीमती ऊषा गुर्जर, सचिव वीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण जन मौजूद थे।




