पोहरी विधानसभा में सेक्टर प्रभारियों ने ली बूथ संयोजक की बैठक

MP DARPAN
0
पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, ओमप्रकाश खटीक, प्रहलाद भारती एवं सुरेश राठखेड़ा ने अपने-अपने सेक्टरों में ली बूथ अध्यक्षों की बैठक


शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से सभी संगठनात्मक दायित्व अपने अपने पदाधिकारियों को सौंप दिए हैं। इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व द्वारा पोहरी विधानसभा का प्रभारी चुरहट विधायक शरतेंदू तिवारी को नियुक्त किया है जिन्होंने पोहरी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ बैठकर पोहरी विधानसभा की भौगोलिक स्थिति एवं जातिगत समीकरण के आधार पर जानकारी ली और उन्होंने पोहरी विधानसभा का तूफानी दौरा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं विधानसभा विस्तारक तूफान सिंह मीणा के साथ किया और इस विधानसभा में रहने वाले सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव जिताने की के लिए जुट जाने के लिए आग्रह किया और अपने विधानसभा में आने वाले मंडलों में ग्राम केंद्र के पालक संयोजक व बूथ अध्यक्षों के साथ बैठकर चुनावी रणनीति तैयार की इसके उपरांत आज पोहरी विधानसभा में नियुक्त किए गए सभी सेक्टर प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें बुडदा एवं ककरौआ सेक्टर के प्रभारी पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे भोराना सेक्टर के प्रभारी ओम प्रकाश खटीक जोराई क्षेत्र के प्रभारी प्रहलाद भारती एवं मारोरा क्षेत्र के प्रभारी सुरेश राठखेड़ा ने भी अपने-अपने सेक्टर में पहुंचकर ग्राम केंद्र संयोजक पालक एवं बूथ अध्यक्षों के साथ सेक्टर बैठक की।
सेक्टर बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि यह चुनाव हमें क्षेत्र के विकास के लिए जीतना है हमारा बूथ अध्यक्ष ही अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का विधायक है यदि वह अपने बूथ को जीत आता है तब ही कोई विधायक सांसद या जनप्रतिनिधि बन पाता है भारतीय जनता पार्टी की रीति एवं नीति एवं सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराते हुए हमें भाजपा को जिताना है। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने जरिया जोराई सेक्टर में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों करीब युवाओं महिलाओं के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया है और हमें इन्हीं योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मिलकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर अपना बूथ जीतकर चुनाव जीतना है। पूर्व विधायक ओमप्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी पार्टी है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है और हमें जन आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाली भाजपा को जीता कर क्षेत्र के विकास में भी अपना योगदान हो इसके लिए भाजपाई कार्यकर्ता को जुट जाना चाहिए पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा प्रदेशवासियों को अपने परिवार के मुखिया की तरह देखा है और वह प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति के विकास एवं उत्थान के लिए समर्पित हैं हमें भी उनके विकास में सहभागी बनना चाहिए। बैठकों में जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, सेक्टर संयोजक हाकिम सिंह यादव, मुन्ना रावत, गणेश धाकड़, ब्रजेन्द्र सिंह तोमर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, रामबाबू मंगल, बैठक में सेक्टर संयोजक ज्ञानसिंह चौहान, संयोजक संजय तोमर, सेक्टर संयोजक दिलीप मुदगल, डॉ. तुलाराम यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, माताचरण शर्मा, राजकुमार शर्मा, पवन सोनी, विनोद शर्मा, अभीजीत भदौरिया, अशोक खण्डेलवाल जिला उपाध्यक्ष, सेक्टर संयोजक हाकिम यादव, मुन्ना रावत, रामसेवक धानुक महामंत्री, फेरन सिंह पटेल, मुकेश धाकड़, भूपेंद्र रावत, डॉ जनवेद वर्मा,  रामपाल रावत, दयाकिशन रावत, नरोत्तम रावत सहित सभी बूथ अध्यक्ष उपस्तिथ रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top