नगर मंडल अध्यक्ष जयदीप कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ नगर में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा आज जिलाध्यक्ष धनपाल यादव के नेतृत्व में जिले भर के सभी मंडलों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया। इसी क्रम में नगर मंडल अध्यक्ष जयदीप कुशवाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वार्ड 36 के करौंदी में आदिवासी बस्ती में पहुंचकर वैश्विक महामारी पूर्णा से बचाव के लिए मांस एवं सैनिटाइजर का वितरण किया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामस्वरूप रावत ने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचाव ही हमारी सुरक्षा है हमें जागरूकता के साथ इससे बचना चाहिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए और हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ रखना चाहिए मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रहना चाहिए चुकी है बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खासने छींकने अथवा उससे संक्रमित चीज को छूने से हो सकती है इसलिए हमें बार-बार अपने हाथों को धोना चाहिए और मास्क से हम इस से बच सकते हैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय पर लिए लोकडाउन के निर्णय के कारण आज भारत इससे इस बीमारी से बहुत कम संक्रमित हो पाया है और हम इस पर विजय भी पा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी रामस्वरूप रिझारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भागीरथ कुशवाहा, जिला महामंत्री मथुरा प्रसाद प्रजापति, डॉ राकेश राठौर, मंडल अध्यक्ष जयदीप कुशवाह, महामंत्री आकाश राठौर, विवेक राठौर, जितेंद्र राठौर, नितेश कुशवाह, विष्णु राठौर, पिंकू राठौर, मृदुल राठौर, मुकुल राठौर आदि उपस्थित रहे।

