पुलिस और महिला बाल विकास की टीम की पहुंची, नरवर में किशोरी का और करैरा में किशोर का बाल विवाह रुकवाया
शिवपुरी। नरवर ब्लॉक के खोड़ बावड़ी गांव के गुर्जर समाज में 16 वर्षीय बालिका के बाल विवाह की सूचना परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर को प्राप्त हुई। सूचनादाता ने बताया कि मुरैना जिले के पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्र के खऱीचा गांव से मंगलवार को बरात आने वाली है। परियोजना अधिकारी रविरमन पराशर ने मगरौनी पुलिस चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी को सूचित किया।
दोपहर में परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर, पर्यवेक्षक अर्चना महाजन, ऊषा वैश्य एवं कीर्ति वर्मा, चौकी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा बालिका के उम्र के प्रमाणपत्रों की जांच की,जिसके अनुसार बालिका की उम्र 16 वर्ष होना प्रमाणित हुआ। परिजनों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए सजा एवं जुर्माने के प्रावधानों की जानकारी दी गई। समझाने के बाद परिजनों ने बेटी का विवाह न करने का लिखित बचन दिया।
16 वर्षीय किशोर का बाल विवाह रोका
चाइल्ड लाइन पर सूचना मिली कि मंगलवार को दिनारा थाना क्षेत्र के उटवाहा काली पहाड़ी गांव में 16 वर्षीय किशोर के बाल विवाह की सूचना मिलने पर परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर ने सेक्टर सुपरवाइजर ममता आर्य को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया। सेक्टर सुपरवाइजर ने थनरा पुलिस चौकी से पुलिस बल मौके पर जाकर जांच करने पर बालक की उम्र कम होने से बाल विवाह नहीं करने का सुझाव दिया। टीम के समझाने के बाद परिजनों ने उम्र पूरी होने के बाद विवाह करने का वचनपत्र लिखकर दिया।