अस्पताल में लिया गया सैम्पल, दो दिन पहले बड़े भाई की ग्वालियर में कोरोना से हुई थी मौत, भाभी के पॉजिटिव निकलने के बाद मृतक सहित 5 सदस्यों को लाया जा रहा था शिवपुरी
शिवपुरी। झांसी उत्तरप्रदेश में व्यापार करने वाले खनियांधाना निवासी कोरोना संक्रमित मरीज पवन जैन की मौत के बाद आज उनके छोटे भाई सनद कुमान जैन की खनियांधाना से शिवपुरी जांच के लिए लाते समय पिछोर में मौत हो गई। श्री जैन के साथ उनकी भाभी और अन्य सदस्य भी मौजूद थे। जिन्हें शिवपुरी अस्पताल लाया गया है। जहां मृतक सनद कुमार सहित परिवार के लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट आनी शेष है। अगर सनद कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो शिवपुरी के लिए यह बहुत बुरी खबर होगी। क्योंकि अभी तक शिवपुरी में कोई भी मौत नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के ललितपुर में कपड़े का व्यापार करने वाले सनद कुमार जैन के बड़े भाई पवन जैन का पिछले दिनों ग्वालियर मेें इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। ग्वालियर मेें पवन के साथ मौजूद उनकी पत्नी सुषमा जैन का भी टेस्ट किया गया था, जो निरस्त हो गया था और वह अपने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम खनियांधाना आ गई थी। वहीं उनके देवर सनद कुमार जैन उम्र 47 वर्ष भी ललितपुर से खनियांधाना आ गए थे। बताया जाता है कि सनद कुमार हार्ट पैसेंट थे और उन्हें खांसी जुखाम की शिकायत हो रही थी। वहीं सुषमा की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों के टेस्ट लेने का निर्णय लिया गया और एम्बुलेंस से सनद कुमार और उनके अन्य परिवार के लोगों को शिवपुरी लाया जा रहा था। जहां रास्ते में अचानक से सनद कुमार की हालत बिगड़ गई। जिस कारण उन्हें पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक की बॉडी के साथ परिवार के 5 सदस्यों को शिवपुरी लाया गया। जहां उनके सैम्पल लिए गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त होगी। वहीं परिवार के लोगों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।
दो युवक पाए गए कोरोना संक्रमित
रविवार को प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्टों में दो युवक संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें एक युवक न्यूशिव कॉलोनी का रहने वाला है जबकि दूसरा राठौर मोहल्ला में निवास करता है। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। दोनों संक्रमितों को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है।