एसडीएम ने शीघ्र समस्या का समाधान कराने का दिया आश्वासन
करैरा। करैरा अनुविभाग अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलैया में लाखों रुपए की लागत वाली नल योजना के पाइप भी डाले गए, पानी की टंकी भी बनवाई गईं, लेकिन विगत वर्षों से यहां पर रहने वाले ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं में आने वाला पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है।
ग्राम सलैया के करीब दो दर्जन ग्रामीण किसान नेता एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मानसिंह फौजी के पास पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। ग्रामीणों की इस समस्या को हमेशा की तरह मानसिंह फौजी ने गंभीरता से लिया और करैरा एसडीएम के समक्ष इस समस्या को रखा। उन्होंने एसडीएम को बताया कि नल योजना पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है। कई वर्षों से ग्राम में नल जल योजना के तहत कनेक्शन दिए गए, टंकी का निर्माण हुआ, लेकिन आज दिनांक पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। इस प्रकार से मानसिंह फौजी ने एसडीएम के समक्ष ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से रखा। एसडीएम करैरा द्वारा ग्रामीणों की व्यथा सुनने के बाद शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। शिकायत के संबंध में ग्रामीणों ने मानसिंह फौजी को एक पंचनामा भी दिया जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर किए जिनमें रामकिशन, जीवनलाल, देवलाल, अभिषेक, ललित जाटव, नीलेश, नीरज जाटव, सूरज, आकाश जाटव, हरिराम, संदीप जाटव, प्रेमनारायण, राकेश, भगवान सिंह, रामकुमार आदि शामिल हैं।