राज्यमंत्री बनने के बाद सुरेश राठखेड़ा का प्रथम नगर आगमन 4 जुलाई को, होगा भव्य स्वागत

MP DARPAN
0
शिवपुरी। पोहरी से पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा को मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाये जाने के बाद उनका शिवपुरी जिले में प्रथम नगर आगमन 4 जुलाई को होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके नगर आगमन को लेकर जोरदार तैयारियां शुरू कर दी है। श्री राठखेड़ा के मंत्री बनने से पोहरी क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में समीकरण अब भाजपा के पक्ष में नज़र आने लगे है, क्योंकि इस क्षेत्र में धाकड़ मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक बताई जाती है।
श्री राठखेड़ा भोपाल से चलकर सुबह 9:00 बजे झांसी रेलवे स्टेशन, सुबह 9:30 बजे दिनारा रेस्ट हाउस पर स्वागत एवं कार्यकर्ताओं से भेंट, सुबह 11:30 बजे करैरा रेस्ट हाउस पर स्वागत ,दोपहर 1:00 बजे नरवर रेस्ट हाउस पर स्वागत, दोपहर 3:00 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस पर स्वागत एवं कार्यकर्ताओं से भेंट एवं शाम 4:30 बजे पोहरी रेस्ट हाउस पर स्वागत एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह अपने अपने मंडल में होने वाले राज्यमंत्री मंत्री सुरेश राठखेड़ा के कार्यक्रम में पहुंचकर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन करें ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top