शिवपुरी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई तरह के ऐतिहात बरतने के लिए शासन और प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग अपनी मूर्खता का परिचय देकर संक्रमण फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आज सुबह झांसी रोड़ पर स्थित आईटीआई के हॉस्टल कैम्पस में कोई अज्ञात व्यक्ति इस्तेमाल की हुई पीपीई किट फेंक गया। जिसे देखकर हॉस्टल कैम्पस में निवास कर रहा आईटीआई का स्टाफ सहम गया और संक्रमण न फैले इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे दी गई, लेकिन सूचना के बाद भी वहां से पीपीई किट को नहीं हटाया गया।


