नरवर। नरवर क्षेत्र के बरखाडी एवं लेगडखौ सिंधनदी बेल्ट के जंगलों में आज एक मोर मृत अवस्था में पाया गया। बताया जाता है कि उक्त मोर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारा गया है। मृत मोर को देखकर घटना के संबंध में जानकारी नरवर के डिप्टी रेंजर एवं वनविभाग के कर्मचारियों को दी गई। जिन्होने घटना स्थल पर पहुॅचकर मृत मोर को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।


