लूट एवं डकैती के 5 साल से फरार आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

MP DARPAN
0
शिवपुरी। पुलिस थाना बदरवास ने मुखबिर की सूचना पर 5 साल से लूट एवं डकैती के मामले में फरार आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धांशू बाल्मीक को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार भी बरामद किए। आरोपी के विरूद्ध पांच साल पूर्व बदरवास थाने में भादवि की धारा 392, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला कायम हुआ था। 
थाना प्रभारी बदरवास उमेश उपाध्याय को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 5 साल पूर्व लूट का आरोपी सड़ तिराहे हाइवे पर मय हथियार के किसी वारदात के इंतजार में खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बदरवास द्वारा पुलिस बल के साथ दबिश दी तो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसके  पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया। 
4 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

थाना नरवर द्वारा 4 साल से मारपीट और लड़ाई झगड़े के अपराध में फरार एक स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नरवर उनि उपेंद्र दुबे द्वारा मुखबिर सूचना पर थाने में धारा 323, 324, 294, 506 आईपीसी में फरार स्थाई वारंटी छोटू उर्फ उदयभान रजक को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी वर्ष 2016 से उक्त अपराध में फरार था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top