आठ साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

MP DARPAN
0
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय गुना में दिनांक 09/07/2020 को आरोपी कालूराम पुत्र रमेश निवासी सुठालिया जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया।
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना फतेहगढ़ में अपराध क्र 52/07 पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त अपराध का अभियोग पत्र न्यायालय गुना में पेश किया गया था। विचारण के दौरान आरोपी के द्वारा न्यायालय में बार बार  उपस्थित न होने की दशा में न्यायालय गुना द्वारा आरोपी कालूराम  को फरार घोषित कर दिनांक 30/10/2012 को स्थाई वारण्ट जारी किया गया था तथा उक्त स्थायी वारंट के पालन में आरोपी को पुलिस  द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीमति डॉली गुप्ता एडीपीओ गुना द्वारा की गई जिसके आधार पर न्यायालय गुना ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाली सास की जमानत निरस्त
गुना। न्यायालय जेएमएफसी गुना में आज दिनांक 09/07/2020 को बहु को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाली सास नट्टो बाई पत्नि पप्पू उर्फ बेजू लोधी निवासी ग्वारखेड़ा थाना बमौरी ने जमानत के लिये आवेदन पेश किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री राजेश सिंह आर्य एडीपीओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने  जेल भेजा दिया। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 24.04.2020 को मर्ग क्रमांक 009/2020 पर से मृतिका के मायके पक्ष के पिता रेवा राम पुत्र रामचरण लोधी, मां तुलसीबाई पत्नि रेवाराम लोधी, भाई राजेश पुत्र रेवाराम लोधी निवासीगण ग्राम सराली थाना पचौर जिला राजगढ़ के कथन लिये  गये जिन्होने अपने अपने कथनो में मृतिका संगीता बाई को उसकी सास नट्टो बाई लोधी द्वारा परेशान करना व पति चंपालाल दारू पीकर लेट आता था जिस पर से झगड़ा  होता रहता था, जिससे दुखी होकर आत्म हत्या करना बताया मृतिका संगीता बाई की पीएम रिपोर्ट में  फांसी लगाने से मौत होना लेख किया गया हैं। जिस पर से थाना बमौरी के अपराध क्रमांक 93/2020 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top