ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता में काव्या रहीं अव्वल

MP DARPAN
0
अग्रोदय महिला मण्डल ने भी किया योगा का अभ्यास
शिवपुरी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण बच्चों के लिए विभिन्न आनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बच्चों के लिए आयोजित 'आसम आसन' आनलाइन योगा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बेस्ट परफार्मेंस के आधार पर काव्या बंसल अव्वल रहीं हैं। वहीं अग्रोदय महिला मण्डल द्वारा भी महिलाओं के लिए आनलाइन योगा का अभ्यास कराया जा रहा है।
यूसीमॉस शिवपुरी की संचालिका रेणु अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के लिए आनलाइन योगा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें अधिक से अधिक बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता दो भागों बेस्ट परफार्मेंस और अधिकतम लाइक के आधार पनर रखी गई थी। उन्होंने बताया कि बेस्ट परफार्मेंस में काव्या बंसल ने प्रथम, पराग अंब ने द्वितीय और शौर्य अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अधिकतम लाइक्स में काव्या बंसल ने प्रथम, अंशिका सडाना ने द्वितीय और स्वाती माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेणु अग्रवाल ने बताया कि अग्रोदय महिला मंडल की महिलाओं के द्वारा ऑनलाइन योगा का अभ्यास किया जा रहा है जिसमें योग विशेषज्ञ तरुण सिंह द्वारा योग की विधाओं को बताचया जा रहा है। साथ ही महिलाओं के प्रश्नों का भी समाधान कर बताया जा रहा है कि किस तरह योगा से हम इस कोरोना काल में अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं। इस कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल, अर्चना जैन, सिंपल गोयल, शिल्पी गोयल, नेहा जैन, वीनू गुप्ता, दीप्ति मित्तल सहित अनेक महिला सदस्य लाभ ले रहीं हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top