प्रसिद्ध फिल्म शोले के सूरमा भोपाली जगदीप का निधन

MP DARPAN
0
भोपाल। फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से दुनियाभर मेें अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता जगदीप का बुधवार रात निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे और मध्यप्रदेश में दतिया के रहने वाले थे। उनके निधन पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। 
जगदीप 29 मार्च 1939 को दतिया शहर में जन्में थे। उनका असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी है। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जगदीप जाफरी के अंतिम दर्शन के लिए उनके बेटे जावेद जाफरी भी मुंबई पहुंच गए हैं। रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में उनका डायलोग मेरा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है आज भी लोगों की जुबां पर हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top