कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे सिंधिया ने अपना प्लाज्मा किया डोनेट

MP DARPAN
0
नईदिल्ली। कोरोना पॉजिटिव रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दिल्ली में अपना प्लाज्मा डोनेट किया और कहा कि मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो कोरोना महामारी के शिकार होकर स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करना चाहिए। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में 9 दिन तक भर्ती रहे थे। इसके बाद जब उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया तो वह अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। स्वस्थ होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर समाजसेवी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी सहत और जान की सुरक्षा करना सभी की प्राथमिकता है। इसका दायित्व सिर्फ सरकार का नहीं हम सबका भी है। जो लोग इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं। वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top