गुना। न्यायालय चाचौड़ा में थाना कुंभराज पुलिस द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौच कर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपी मनोज धाकड़ पुत्र चंदन सिंह धाकड़ निवासी टपरा कॉलोनी को गिरफ्तार कर पेश किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी जितेन्द्र कुमार दांगी एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय चाचौड़ा ने आरोपी को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सूचनाकर्ता वीरेन्द्र पुत्र जशरथ सिंह मीना निवासी सरपंच सांकां कला हाल निवास भमावद रोड़ कुंभराज ने मौखिक सूचना दी कि ग्राम सांकाकला के राधेश्याम धाकड़ एवं रंगलाल शर्मा निवासी सांकाकला के खेत की मेड़ में सांकाकला के पास खड़े बबूल के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकी हैं पुलिस मौके पर पहुंची जांच के दौरान मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में मनोज धाकड़ पुत्र चंदन धाकड़ निवासी टपरा कॉलोनी द्वारा मृतक को गाली गलौच कर मारपीट करना एवं मारने की धमकी देना तथा आत्महत्या करने के लिये प्रेरित पाया गया उक्त घटना के संबंध में थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 384/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

