नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया वृक्षारोपण

MP DARPAN
0



शिवपुरी। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज के विषय को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों व युवा मण्डलों के पदाधिकारियों द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के जिला युवा समन्वक एसएन जयन्त के अनुसार राज्य निदेशक आरएन त्यागी के मार्ग निदेशन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है शिवपुरी जिले में भी कलेक्टर महोदय के मार्ग निदेशन में  घरों में, खेतों में, खलिहान में, स्कूल, पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर स्वंय सेवकों, व युवा मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है व रोपित पौधारोपण की देखभाल की शपथ दिलाई जा रही है।वृक्षारोपण के तहत कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी शिवाजी युवा मण्डल देहरदागणेश द्वारा आयोजित वृक्षारोपण में पहुँच कर पौधारोपण कर युवा मण्डल का उत्साह वर्धन किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top